Search

चाकुलिया : पक्का घाट तालाब के पास स्ट्रीट लाइट खराब, बना नशेड़ियों का अड्डा

Chakulia (Dharish Chandra Singh) : चाकुलिया नगर पंचायत के कमारीगोड़ा स्थित पक्का घाट तालाब के पास सड़क के किनारे अनेक स्ट्रीट लाइटें कई माह से खराब पड़ी हैं. बंद पड़ी लाइटें नगर पंचायत के तहत स्ट्रीट लाइट लगाने में हुई भारी गड़बड़ियों की ओर इशारा कर रही हैं. परंतु नगर पंचायत प्रशासन तमाशबीन बना है. इनकी मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है. इसे भी पढ़ें :अपराधियों">https://lagatar.in/coal-businessman-rajendra-sahu-died-after-being-shot-by-criminals/">अपराधियों

की गोली से घायल बीजेपी नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की इलाज के दौरान मौत

लाखों की लागत से लगाई गई थी लाइट

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के तहत लाखों की लागत से मुख्य सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं थी. परंतु कुछ माह बाद ही एक-एक कर लाइट खराब होने लगी. पक्का घाट तालाब के पास स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के कारण नशेड़ियों का अड्डा जमने लगा है. मालूम हो कि पक्का घाट तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य 60 लाख की लागत से हुआ था. परंतु इसी तालाब के पास अनेक स्ट्रीटें लाइट खराब पड़ी हैं. इसे भी पढ़ें :अपराधियों">https://lagatar.in/coal-businessman-rajendra-sahu-died-after-being-shot-by-criminals/">अपराधियों

की गोली से घायल बीजेपी नेता सह कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की इलाज के दौरान मौत
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp